Azim Premji Scholarship 2025: 10वीं-12वीं पास छात्राओं के लिए आवेदन शुरू

By Sandip Kumar

Published On:

Azim Premji Scholarship 2025
🎓 10वीं व 12वीं पास छात्राओं के लिए ₹30,000 तक की स्कॉलरशिप
Azim Premji Foundation द्वारा संचालित इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करना है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
📢 आवेदन तिथि: अक्टूबर 2025 से शुरू | अंतिम तिथि जल्द घोषित होगी

Scholarship Overview

योजना का नामAzim Premji Scholarship
लाभार्थी10वीं व 12वीं पास छात्राएं
लाभ राशि₹30,000/- तक
आवेदन मोडOnline
आधिकारिक पोर्टल azimpremjifoundation.org

Eligibility Criteria

भारत की नागरिक छात्रा होनी चाहिए
10वीं या 12वीं पास हो
सरकारी या मान्यता प्राप्त संस्थान में नामांकित हो
परिवार की वार्षिक आय ₹2 लाख से कम हो

आवश्यक दस्तावेज़

आधार कार्ड
10वीं/12वीं की मार्कशीट
इनकम सर्टिफिकेट
बैंक पासबुक
फोटो और हस्ताक्षर

Online आवेदन कैसे करें?

1. Azim Premji पोर्टल पर जाएं
2. “Scholarship Apply” लिंक पर क्लिक करें
3. रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें
4. फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें
5. आवेदन सबमिट करें और प्रिंट निकालें

Sandip Kumar

👋 नमस्ते! मैं Sandip Kumar, Jankarijob.com का संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ। यह वेबसाइट भारत के युवाओं के लिए बनाई गई है जहाँ हम सरकारी और निजी नौकरियों, Admit Cards, Results और Career Updates से जुड़ी सटीक और समय पर जानकारी साझा करते हैं। हमारा उद्देश्य है – “हर उम्मीदवार तक सही जानकारी पहुँचाना।”

Leave a Comment