Bihar Police Constable Result 2025 Out – PET & PST Exam Date, Admit Card and DV Details Here

By Sandip Kumar

Published On:

Bihar Police Constable Physical Date 2025
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए शारीरिक परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है, वे अब PET और PST परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। साथ ही दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल प्रक्रिया की जानकारी भी जारी की गई है।
📢 PET/PST परीक्षा तिथि: 20 अक्टूबर 2025 से

Physical Exam Overview

पद का नामPolice Constable
परीक्षा चरणPET, PST, DV, Medical
शारीरिक परीक्षा तिथि20 अक्टूबर 2025 से
एडमिट कार्ड जारी10 अक्टूबर 2025
डाउनलोड मोडOnline
आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in

PET & PST में क्या-क्या होगा?

दौड़ (Running Test)
लंबी कूद
गोला फेंक
शारीरिक माप (Height, Chest)

Document Verification और Medical

शैक्षणिक प्रमाण पत्र
जाति/निवास प्रमाण पत्र
फोटो और हस्ताक्षर
मेडिकल जांच (Eyes, BP, Fitness)

Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

1. CSBC की वेबसाइट पर जाएं
2. “Download Admit Card” लिंक पर क्लिक करें
3. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें

Sandip Kumar

👋 नमस्ते! मैं Sandip Kumar, Jankarijob.com का संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ। यह वेबसाइट भारत के युवाओं के लिए बनाई गई है जहाँ हम सरकारी और निजी नौकरियों, Admit Cards, Results और Career Updates से जुड़ी सटीक और समय पर जानकारी साझा करते हैं। हमारा उद्देश्य है – “हर उम्मीदवार तक सही जानकारी पहुँचाना।”

Leave a Comment