भर्ती का उद्देश्य
विवरणबिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा स्पोर्ट्स ट्रैनर/खेल प्रशिक्षक के 379 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
घटनातिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू09 अक्टूबर 2025
अंतिम तिथि09 नवंबर 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि11 नवंबर 2025
आवेदन शुल्क
श्रेणीशुल्क
सभी श्रेणियाँ₹100/-
योग्यता और आयु सीमा
पदशैक्षणिक योग्यताअधिकतम आयु
स्पोर्ट्स ट्रैनरराष्ट्रीय खेल संस्थान से डिप्लोमा या समकक्ष18–53 वर्ष (वर्ग अनुसार)
वर्ग अनुसार आयु सीमा
वर्गअधिकतम आयु
अनारक्षित (पुरुष)37 वर्ष
अनारक्षित (महिला)40 वर्ष
BC/EBC (पुरुष/महिला)40 वर्ष
SC/ST (पुरुष/महिला)42 वर्ष
पूर्व सैनिक53 वर्ष
रिक्तियाँ
पदपदों की संख्या
स्पोर्ट्स ट्रैनर379
जरूरी दस्तावेज़
दस्तावेज़विवरण
आधार कार्डपहचान प्रमाण
शैक्षणिक प्रमाण पत्रडिप्लोमा/कोचिंग सर्टिफिकेट
जाति/निवास प्रमाण पत्रयदि लागू हो
फोटो और हस्ताक्षरस्कैन कॉपी
चयन प्रक्रिया
  1. लिखित परीक्षा
  2. इंटरव्यू
महत्वपूर्ण लिंक