SSC CAPF SI Vacancy 2025: ऑनलाइन फॉर्म आवेदन शुरू

By Sandip Kumar

Published On:

SSC CAPF Sub-Inspector Vacancy 2025
🚓 SSC द्वारा CAPF व दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर भर्ती
SSC ने CAPF व दिल्ली पुलिस में SI पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में CBT, PET/PST, DV और मेडिकल शामिल है।
📢 आवेदन तिथि: 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025

भर्ती का विवरण

पद का नामSub-Inspector (SI)
विभागCAPF व Delhi Police
कुल पदजल्द अधिसूचित होंगे
वेतनमान₹35,400 – ₹1,12,400 (Level-6)
आवेदन मोडOnline
परीक्षा मोडComputer Based Test (CBT)
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

योग्यता व आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यताGraduation पास
ड्राइविंग लाइसेंसपुरुषों के लिए वैध DL (Delhi Police SI हेतु)
आयु सीमा20 से 25 वर्ष (01/08/2025 को)
आयु में छूटSC/ST/OBC/Ex-Servicemen को नियमानुसार

चयन प्रक्रिया

1️⃣Paper-I (CBT)
2️⃣Physical Test (PET/PST)
3️⃣Document Verification
4️⃣Medical Examination

आवेदन शुल्क

General/OBC₹100/-
SC/ST/महिलाशुल्क नहीं
भुगतान मोडOnline (UPI/Debit/Credit/Net Banking)

आवश्यक दस्तावेज़

आधार कार्ड
Graduation की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो
हस्ताक्षर
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
ड्राइविंग लाइसेंस (पुरुषों हेतु)

Sandip Kumar

👋 नमस्ते! मैं Sandip Kumar, Jankarijob.com का संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ। यह वेबसाइट भारत के युवाओं के लिए बनाई गई है जहाँ हम सरकारी और निजी नौकरियों, Admit Cards, Results और Career Updates से जुड़ी सटीक और समय पर जानकारी साझा करते हैं। हमारा उद्देश्य है – “हर उम्मीदवार तक सही जानकारी पहुँचाना।”

Leave a Comment